
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय लोकदल 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, समाजवादी पार्टी के साथ बनी सहमति
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई।
अखिलेश ने एक्स पर अपनी और जयंत की हाथ मिलाते तस्वीर साझा कर लिखा, 'राष्ट्रीय लोक दल और SP के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!'
चुनाव
जयंत मांग रहे थे 12 सीट
अखिलेश के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जयंत ने लिखा, 'राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर। हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!'
आजतक के मुताबिक, RLD गठबंधन के तहत 12 सीट मांग रही थी, लेकिन 7 पर सहमति बन गई।
2019 में RLD ने SP, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ मिलकर 3 सीट पर चुनाव लड़ा था और सभी पर हारी थी।
गठबंधन
कांग्रेस से अभी नहीं बनी बात
SP, RLD और कांग्रेस तीनों ही INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस में हैं।
RLD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने गढ़ को देखते हुए कैराना, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मेरठ, बुलन्दशहर, अलीगढ, हाथरस, फ़तेहपुर सीकरी, मथुरा और बागपत सीट मांगी थी।
इनमें कुछ पर कांग्रेस भी लड़ना चाहती है, इसलिए सभी सीटें RLD को नहीं मिली। अभी कांग्रेस से सीटों को लेकर बात नहीं बनी है।