जयंती चौधरी ने स्वीकारा भाजपा का गठबंधन, बोले- मैं किस मुंह से इनकार करूं
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने भाजपा के साथ जाने की सुगबुगाहट पर लगाम लगाते हुए खुद ही गठबंधन की पुष्टि कर दी।
पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद जयंत ने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा, "कोई कसर रहती है? आज मैं किस मुंह से इनकार करूं आपके सवालों को।"
बयान
चवन्नी वाले बयान पर क्या बोले जयंत?
जयंत के भाजपा में जाने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके "चवन्नी" वाले बयान के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, "मैं कोई चवन्नी हूं, जो पलट जाऊंगा।"
यह वीडियो जनवरी, 2022 में एक जनसभा का है, जिसमें जयंत पाला बदलने वाले नेताओं और पार्टियों पर कटाक्ष कर रहे थे।
इस बयान से जुड़े सवाल पर जयंत ने कहा, "मैं कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा, विपक्ष क्या कहता है, यह भूल जाना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले जयंत चौधरी
#WATCH एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से इंकार करूं।" pic.twitter.com/L8O6V6BxZx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
जानकारी
जयंत को उत्तर प्रदेश में मिलेंगी 2 लोकसभा सीटें
जयंत चौधरी भाजपा गठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो वह बागपत और बिजनौर सीट पर ही अपने उम्मीदवार उतार सकेंगे। इसके अलावा उनको एक राज्यसभा सीट भी देने का वादा भाजपा की ओर से किया गया है।