गहलोत के बाद अब RJD ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा, डिग्री और जाति को नकली बताया
क्या है खबर?
राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उन पर निशाना साधा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग के रेल मंत्रियों की खिल्ली उड़ाने का आरोप लगाते हुए मोदी की जाति और डिग्री को नकली बताया।
RJD ने ट्वीट कर लिखा कि जिनके कार्यकाल में रेलवे ने तरक्की की, प्रधानमंत्री मोदी ने कल उनकी खिल्ली उड़ाई।
पलटवार
क्या है मामला?
RJD ने दूसरा ट्वीट किया, 'जो व्यक्ति जन्मजात नहीं, बल्कि नकली OBC बना हो, जो नकली काल्पनिक शैक्षणिक डिग्री लेकर घूमता हो, जिसकी जीवन में प्रतिशोध, घृणा और नफरत फैलाने के अलावा कोई और उपलब्धि नहीं हो, उसे दूसरों को नैतिक शिक्षा पर प्रवचन देने से पहले स्वयं का चेहरा और चरित्र दर्पण में देखना चाहिए।'
बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो काम रेलवे में आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए, वह काम आज तक नहीं हुआ।
ट्विटर पोस्ट
RJD ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
जो व्यक्ति जन्मजात नहीं बल्कि नकली ओबीसी बना हो, जो नकली काल्पनिक शैक्षणिक डिग्री लेकर घूमता हो, जिसकी जीवन में प्रतिशोध, घृणा और नफरत फैलाने के अलावा कोई और उपलब्धि नहीं हो, उसे दूसरों को नैतिक शिक्षा पर प्रवचन देने से पहले स्वयं का चेहरा और चरित्र दर्पण में देखना चाहिए।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 13, 2023