
दिल्ली: आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद विधायक आतिशी ने साधा भाजपा पर निशाना
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक और नेता आतिशी मार्लेना को बुधवार को आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में नोटिस भेजा है।
इसको लेकर AAP और विधायक ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए भद्दी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
विधायक आतिशी ने नोटिस मिलने के बाद पार्टी प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी। बता दें कि आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
प्रकरण
आयकर विभाग ने चुनावी हलफनामे में घोषित संपत्ति पर नोटिस भेजा
मामले में AAP की ओर से कहा गया है कि आयकर विभाग ने विधायक आतिशी को 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दायर अपने चुनावी हलफनामे में आतिशी द्वारा घोषित चल संपत्ति को लेकर नोटिस भेजा है।
AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने आतिशी की मौजूदगी में कहा कि विधायक ने हलफनामे में FD, म्यूचुअल फंड सहित चल संपत्ति के रूप में करीब 60 लाख रुपये की घोषणा की थी। इसके बाद भी उन्हें नोटिस भेज दिया गया।
बयान
"हमें आपसे कोई खतरा नहीं है"
नोटिस मिलने के बाद विधायक आतिशी ने कहा, "केंद्र सरकार AAP नेताओं को परेशान करने के लिए सभी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।"
उन्होंने आगे कहा, "उनके सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें एक भी गलती नहीं मिली या किसी भी AAP नेता के खिलाफ कोई मामला नहीं बना।"
आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा, "सरकार राजनीति में प्रवेश करने वाले शिक्षित पेशेवरों को डराना चाहती है, लेकिन हमें आपसे कोई खतरा नहीं है।"
जानकारी
आतिशी ने भाजपा नेताओं को दी आय के स्रोत दिखाने की चुनौती
आतिशी ने भाजपा नेताओं को अपनी आय के स्रोत प्रस्तुत करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, "वो जब चाहें, जहां चाहें हमें बुला सकते हैं। मैं सभी खातों का विवरण दूंगी। क्या भाजपा नेता भी इस तरह की जांच के लिए तैयार हैं?"
बयान
भारद्वाज ने आयकर नोटिस को बताया 'हास्यपद'
इस बीच, भारद्वाज ने कहा, "आयकर विभाग के लिए अपने सहयोगी को नोटिस जारी करना बेहद ही "हास्यपद" है। ऐसी योग्यता वाला व्यक्ति जो एक शोधकर्ता और सलाहकार के रूप में 8-10 साल तक काम करता है, आसानी से FD और म्यूचुअल फंड में इस तरह के पैसे के लिए पर्याप्त कमाई कर सकता है।"
उन्होंने कहा कि आतिशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और रोड्स की पूर्व स्कॉलर भी रही हैं।
हमला
'एक और निचले स्तर पर पहुंची सेक्सिस्ट भाजपा'
भारद्वाज ने अगल से ट्वीट किया, 'सेक्सिस्ट और कट्टरवादी भाजपा प्रतिशोध की राजनीति के एक और निचले स्तर पर पहुंच गई है। आतिशी ने 2012 से पहले अर्जित FD और म्यूचुअल फंड के 59 लाख के मामले में नोटिस दिया गया है। भाजपा शिक्षित युवा महिलाओं को राजनीति में बर्दाश्त नहीं कर सकती है।'
उन्होंने लिखा, 'केंद्र सरकार अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद भी आज तक उनके एक भी नेता के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं कर पाई है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो
AAP Chief Spokesperson Shri @Saurabh_MLAgk Senior AAP leader @AtishiAAP addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/cveJ2iIVKX
— AAP (@AamAadmiParty) June 30, 2021