रविंद्र जडेजा की विधायक पत्नी रिवाबा की भाजपा मेयर और सांसद से तीखी बहस, देखें वीडियो
क्या है खबर?
गुजरात के जामनगर में भाजपा की 3 महिला नेताओं की आपस में तीखी बहस हो गई। झगड़ा क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की विधायक पत्नी रिवाबा, जामनगर की मेयर बीना कोठारी और स्थानीय सांसद पूनम माडम के बीच हुआ।
तीखी बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें रिवाबा मेयर पर चीखते नजर आ रही हैं। तीनों गुजराती में एक-दूसरे को जवाब दे रही हैं।
तीनों जामनगर शहर में आयोजित 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
झगड़ा
कैसे शुरू हुई बहस?
जामनगर शहर के लखोटा झील पर आयोजित कार्यक्रम में तीनों भाजपा नेता पहुंची थीं। तभी किसी बात पर मेयर कोठारी और रिवाबा के बीच बहस हो गई।
आजतक के मुताबिक, बीना ने रिवाबा से कहा, "औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बनें।" इसके बाद रिवाबा को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी बोलना शुरू किया।
झगड़ा देखते हुए जब सांसद माडम ने रिवाबा को शांत कराया तो रिवाबा ने उनको भी सुनाया कि ये सब आपकी वजह से हुआ।
ट्विटर पोस्ट
गुजरात में भाजपा की 3 नेताओं में हुई बहस
“औकात में रहें और ज्यादा होशियार न बनें”
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 17, 2023
ये रिवाबा जडेजा हैं. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं और पहली बार BJP से विधायक बनी हैं. जामनगर में मेयर और सांसद पर जमकर भड़क गईं. pic.twitter.com/2F3o1UwJot