Page Loader
राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC की रिपोर्ट मंजूर
राज्यसभा में वक्फ बिल की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष का हंगामा

राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC की रिपोर्ट मंजूर

लेखन गजेंद्र
Feb 13, 2025
12:20 pm

क्या है खबर?

राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया। जैसे ही विधेयक पर राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी द्वारा रिपोर्ट पेश की गई, विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि असहमति नोट के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया है, जिसको लेकर उन्होंने नारेबाजी की। सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति का संदेश पढ़ना चाहा, लेकिन हंगामा जारी रहा।

रिपोर्ट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने रिपोर्ट को बताया फर्जी

हंगामे के दौरान धनखड़ ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से विपक्षी सदस्यों को शांत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति का अनादर न किया जाए। इस पर खड़गे ने कहा कि विपक्ष ऐसी "फर्जी रिपोर्ट" को स्वीकार नहीं करेगा। रिपोर्ट में विपक्ष के विचारों को दबाया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि रिपोर्ट को JPC को वापस भेजा जाए और फिर से पेश किया जाए।

ट्विटर पोस्ट

भारी हंगामे के बीच रिपोर्ट पेश