
ऑपरेशन सिंदूर किसी दबाव में नहीं रोका गया- राजनाथ सिंह
क्या है खबर?
संसद के मानसून सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन किसी दबाव में नहीं रोका गया था बल्कि अपना लक्ष्य पूरा करने के बाद रोका गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अभियान
लक्ष्य प्राप्त करने के बाद रोका गया युद्ध- सिंह
सिंह ने लोकसभा में कहा, "भारत ने कार्रवाई इसलिए रोकी क्योंकि संघर्ष के पहले और उसके दौरान जो भी राजनीतिक और सैन्य लक्ष्य तय किए गए थे, उसे हम पूरी तरह से हासिल कर चुके थे। इसलिए यह कहना, यह मानना कि ऑपरेशन किसी दबाव में रोका गया था, यह बेबुनियाद और सरासर गलत है। मैं सदन को आश्वास्त करना चाहता हूं कि मैं राजनीतिक जीवन में जानबूझकर असत्य न बोलूं, इसकी भरसक कोशिश की है।"
जवाब
पाकिस्तान के DGMO ने पहले कॉल किया
सिंह ने कहा कि 10 मई को जब भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला किया, तब पड़ोसी देश के सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशक (DGMO) ने भारत के DGMO से बात की थी और सैन्य अभियान रोकने को कहा था। उन्होंने कहा कि दोनों स्तर पर 12 मई को दोबारा से बात हुई और कई शर्तों पर बात बनी। उन्होंने कहा कि यह 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी केवल स्थगित हुआ है, इसे समाप्त नहीं किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
राजनाथ सिंह का भाषण
#WATCH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...भारत ने कार्रवाई इसलिए रोकी क्योंकि संघर्ष के पहले और उसके दौरान जो भी राजनीतिक और सैन्य लक्ष्य तय किए गए थे उसे हम पूरी तरह से हासिल कर चुके थे। इसलिए यह कहना कि ऑपरेशन किसी दबाव में रोका गया था यह बेबुनियाद और सरासर गलत है।" pic.twitter.com/1E1QHHAatq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025