अरुणाचल प्रदेश में राजनाथ ने चीन को दिया जवाब, बोले- नाम बदलने से कुछ नहीं होगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चीन पर जवाबी हमला किया। उन्होंने कहा, "चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नाम बदल दिए हैं और अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए हैं। मैं अपने पड़ोसी को बताना चाहता हूं कि नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला। अगर कल हम चीन के कुछ प्रांतों के नाम बदल देंगे तो क्या वो इलाके भारत का हिस्सा बन जायेंगे?
आगे क्या बोले राजनाथ सिंह?
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं, लेकिन अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा तो आज भारत उसे जवाब देने की ताकत रखता है।" बता दें, हाल में चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल में भौगोलिक नामों की एक सूची जारी कर 30 स्थानों का नाम बदला है, जिसमें 12 पहाड़, 4 नदियां, झील, पहाड़ी दर्रा, 11 आवासीय क्षेत्र और जमीन का टुकड़ा शामिल हैं।