Page Loader
राजस्थान: पानी की समस्या बताने के लिए 2 घंटे तक इंतजार करते रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग
राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी सभा के दौरान बुजुर्ग समस्या बताने 2 घंटे बैठे रहे (प्रतीकात्मक तस्वीर: X/@RavindraBhati__)

राजस्थान: पानी की समस्या बताने के लिए 2 घंटे तक इंतजार करते रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग

लेखन गजेंद्र
Sep 12, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार और जनसभाओं का दौर शुरू हो चुका है। लोगों से तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं। बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक बुजुर्ग अपनी समस्या बताते दिख रहे हैं। भाटी ने एक्स पर लिखा कि बांडासर निवासी लंगे खां 80 साल की उम्र में सभा स्थल आये और 2 घंटे इंतजार किया।

समस्या

बुजुर्ग ने रखी पानी की मांग

भाटी ने आगे लिखा कि बुजुर्ग की मांग पानी थी, जिसके लिए उन्होंने इंतजार किया। भाटी ने सवाल किया कि बाड़मेर प्रति दिन 45 करोड़ रुपये राजस्व देता है, लेकिन स्थानीय निवासी खारा और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाटी 2019 से 2022 से बीच जयनारायण विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं। वह विश्वविद्यालय के 57 साल के इतिहास में पहले निर्दलीय अध्यक्ष थे। भाटी बाड़मेर में जनसंवाद यात्रा निकाल रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

विधानसभा उम्मीदवार ने साझा किया बुजुर्ग का वीडियो