
राजस्थान: भाजपा उम्मीदवार के दावे पर जनता बोली- 1 रुपये का काम नहीं हुआ; झगड़ा हुआ
क्या है खबर?
राजस्थान के सीकर से भाजपा के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती की जनसभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और वहां आए गांव वालों के बीच झगड़ा हो गया।
झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर कांग्रेस समेत कई लोगों ने साझा किया है, जिसमें दो गुटों के बीच झगड़ा होता दिख रहा है।
यह जनसभा जिले के कोलिड़ा में आयोजित की गई थी। गांव वालों के साथ झगड़ा करने वाले समर्थक बाहरी बताए जा रहे हैं।
चुनाव
किस बात पर हुआ झगड़ा?
सीकर से मौजूदा सांसद और लोकसभा चुनाव में तीसरी बार उम्मीदवार बनाए गए सरस्वती प्रचार में अपने भाषण के दौरान कई वादे कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने जनसभा में दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में उनके द्वारा 10,000 करोड़ रुपये के काम करवाए गए हैं। इस पर जनसभा में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि इस गांव में 1 रुपये का काम नहीं हुआ है।
इसके बाद वहां खड़े उम्मीदवार के समर्थकों ने झगड़ा शुरू कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
चुनावी सभा के दौरान झगड़ा
चुनावी रंग...!
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) April 2, 2024
सीकर में बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती भीड़ से बोले- मैंने 10 हजार करोड़ के काम करवा दिए.
इस बीच कोई सामने से बोला- इस गांव में 1 रुपए का काम भी करवाया क्या?
इसके बाद वहीं बोलने वाले के मोरिए बुलवा दिए गए...!#Rajasthan #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/YMldB1tT4j