राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कितने अमीर? जानिए उनकी संपत्ति
भाजपा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में सभी चर्चित नामों को दरकिनार कर भजनलाल शर्मा को चुना है। शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। अगर उनकी संपत्ति की बात की जाए तो वह करोड़पति हैं, लेकिन उनके ऊपर कर्ज भी है। उनके पास कार भी है और अपना घर भी। आजतक के मुताबिक, शर्मा के पास लगभग 1.47 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है और उन पर 35 लाख का कर्ज है।
शर्मा की संपत्ति में क्या-क्या शामिल?
विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, शर्मा के पास 1,15,000 रुपये नकद हैं, वहीं विभिन्न बैंकों के खातों में करीब 11 लाख रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के पास 1.50 लाख रुपये नकद हैं और बैंक में 10,000 रुपये जमा हैं। उनके पास करीब 1.80 लाख रुपये का 3 तोला सोना और 2.83 लाख रुपये की 2 बीमा पॉलिसी हैं। उनके पास 5 लाख की टाटा सफारी कार और 35,000 रुपये की मोटरसाइकिल भी है।
शर्मा के पास कृषि भूमि, 2 घर और एक फ्लैट भी
शर्मा के पास करीब 3 लाख रुपये की 0.035 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि और भरतपुर में 2 घर और 1 फ्लैट भी हैं, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। बता दें कि शर्मा से पहले मुख्यमंत्री पद की रेस में कई दिग्गजों का नाम चल रहा था। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी और महंत बालकनाथ का नाम शामिल था।