राजस्थान: कोटा में कांग्रेस उम्मीदवार का धरना, 40 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का आरोप
क्या है खबर?
राजस्थान के कोटा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने पुलिस और प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए मंगलवार रात को पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय के बाहर धरना दिया।
गुंजल ने कहा कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं के घर छापा मारकर 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया।
उनका आरोप है कि रेंज की पुलिस महानिरीक्षक भाजपा एजेंट की तरह काम कर रही हैं। हालांकि, SP के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया।
चुनाव
पुलिस महानिदेशक और चुनाव आयोग से की गई शिकायत
कांग्रेस उम्मीदवार गुंजल ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस महानिदेशक और चुनाव आयोग से भी की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तांडव मचा रखा है।
बता दें कि कोटा में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को भाजपा ने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। यहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत चुनाव होना है।
चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक, यहां बुधवार शाम को प्रचार थम जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
धरने पर बैठे कांग्रेस उम्मीदवार ने बताई पीड़ा
कार्यकर्ताओं से अपील !
— Prahlad Gunjal (@PrahladGunjal) April 23, 2024
कल प्रातः 10:00 बजे जन संघर्ष एवं जन समर्थन यात्रा में आप सभी घटोत्कच चौराहे पर पहुंचे ।#Kota #Rajasthan #Congress pic.twitter.com/CHFUFtav7A