राजस्थान: भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण का वीडियो वायरल, फर्जी वोट डालने की सलाह
राजस्थान में भाजपा के नेता और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह लोगों को फर्जी वोट डालने का समय बता रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं, "10:00 बजे से पहले EVM बूथ घेरो। जब भीड़ कम रहे, 8:00 बजे फर्जी वोट डाल आओ। फर्जी वोट सुबह-सुबह डलते हैं। ओरिजनल बाद में डलते हैं।" वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता ने साझा किया है।
पहले भी सामने आ चुके हैं विवादित वीडियो
वीडियो को पूर्व पत्रकार और RJD के राष्ट्रीय अभियान प्रभारी प्रशांत कनौजिया ने एक्स पर साझा करते हुए लिखा, 'ये भाजपा नेता हैं और वो भी पूर्व विधायक हैं। नाम शुभकरण चौधरी और देखिये किस तरह से बूथ कब्जा करो और फर्जी वोट डालो। भाजपा यही करती है क्या?' बता दें कि शुभकरण झुंझनू जिले के उदयपुरवाटी से विधायक रह चुके हैं। इससे पहले उनका उंगली काटने वाला, आंख निकालने वाला और जुबान काटने वाला बयान वायरल हो चुका है।