
'राजस्थान के योगी' बाबा बालकनाथ तिजारा सीट पर जीते, मुख्यमंत्री पद के दावेदार
क्या है खबर?
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में खैरथल तिजारा जिले की तिजारा सीट पर कांग्रेस के इमरान खान और भाजपा के बाबा बालकनाथ के बीच मुकाबला हुआ।
बाबा बालकनाथ ने 1,10,209 वोट पाकर यहां जीत दर्ज की है। उन्होंने खान को 6,173 वोट से मात दी। इमरान खान को कुल 1,04,036 वोट मिले।
तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के उदमी राम रहे, जिन्हें 8,054 वोट मिले।
बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं और उन्हें 'राजस्थान का योगी' कहा जाता है।
परिणाम
तिजारा सीट का इतिहास
राजस्थान में बनाए गए 19 नए जिलों में तिजारा भी शामिल है। इस सीट पर 1951 से हमेशा त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिला। यह मुस्लिम बहुल सीट है।
2018 में यहां से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संदीप यादव ने चुनाव जीता था, जो बाद में कांग्रेस में आ गए। तब यहां चतुष्कोणीय मुकाबला कांग्रेस, भाजपा, BSP और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच हुआ था।
बालकनाथ अलवर की लोकसभा सीट से सांसद भी हैं।
चुनाव
स्पष्ट बहुमत से आगे निकली भाजपा
राजस्थान में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है। भाजपा 115, कांग्रेस 69 और अन्य पार्टियों के प्रत्याशी और निर्दलीय 15 सीटों पर जीते हैं। यहां बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत है।
टोंक से कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद जीत गए हैं। सरदारपुरा से अशोक गहलोत भी विजयी रहे।
भाजपा के राज्यवर्धन राठौड़ भी जीत चुके हैं। वसुंधरा राजे भी जीत गई हैं।