राजस्थान: चुरू से भाजपा सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल, टिकट न मिलने से थे नाराज
राजस्थान में भगवा गढ़ बन चुके चुरू से भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कस्वां भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कस्वां को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कस्वां ने खड़गे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार में किसानों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है।"
2004 से कस्वां परिवार जीत रहा है चूरू लोकसभा सीट
चुरू संसदीय सीट 2004 के बाद से कस्वां परिवार के हाथ में रही है। भाजपा नेता राम सिंह कस्वां ने 2004 और 2009 में यह सीट जीती। इसके बाद उनके बेटे राहुल कस्वां ने 2014 और 2019 में भगवा झंडा लहराया। भाजपा ने राजस्थान की 25 में 15 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है, जिसमें कस्वां का नाम नहीं था। उनकी जगह पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया को उम्मीदवार बनाने से वह खफा थे। कस्वां कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं।