
राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल की कैबिनेट में शामिल किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया
क्या है खबर?
राजस्थान की सियासत में गुरुवार को बड़ी हलचल हुई। सरकार में कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने 10 दिन पहले अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा था। हालांकि, इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि उनको मनाने की कोशिश चल रही है।
मीणा ने जयपुर में हुए एक कार्यक्रम में अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर भी इशारों में अपनी बात लिखी है।
इस्तीफा
मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा?
मीणा ने कुछ देर पहले एक्स पर रामचरितमानस की पंक्ति लिखी, "रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।।"
इसे लोकसभा चुनाव के दौरान उनके बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने बयान दिया था कि जिस क्षेत्र के वह प्रभारी हैं, उसमें 7 सीटों में अगर किसी में भाजपा हारती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
परिणाम आए तो भाजपा इनके क्षेत्र में 4 सीटें हारी थी।
नाराजगी
प्रदेश सरकार से भी चल रही है नाराजगी
मीणा के बयान को लेकर विपक्षी कांग्रेस उनके ऊपर हावी था। मीणा ने चुनाव परिणाम के बाद अधिकतर सरकारी सेवाएं भी लेनी बंद कर दी थी।
पत्रकार उनसे उनके प्रण को लेकर सवाल कर रहे थे, जिस पर उन्होंने 15 जून को कहा था कि अब इस्तीफा देना पड़ेगा।
बता दें कि मीणा प्रदेश सरकार से भी नाराज चल रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शर्मा को कई पत्र लिखकर बहुमंजिला आवासीय योजना में संभावित नुकसान को बताया था।
जानकारी
कौन हैं किरोड़ीलाल मीणा?
किरोड़ीलाल मीणा समुदाय के दिग्गज नेता माने जाते हैं। वह लंबे समय से भाजपा में हैं। पिछले साल राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्हें राज्यसभा सांसद की सीट छोड़कर सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ाया गया था। चुनाव जीतने पर वह कैबिनेट में शामिल हुए।