राजस्थान: कांग्रेस से भाजपा में आए पार्षदों का विधायक बालमुकुंद आचार्य ने गौमुत्र से किया शुद्धिकरण
राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस के कुछ पार्षद भाजपा में शामिल हो गए, जिसके बाद भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने उनको गौमुत्र से शुद्ध किया। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह वाकया तब हुआ, जब भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जयपुर हेरिटेज नगर निगम के मौजूदा मेयर मुनेश गुर्जर को हटाकर उनकी जगह कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव को बनाया। बता दें, इस दौरान मेयर कार्यालय में उपस्थित हवा महल से विधायक बालमुकुंद हाथोज धाम मंदिर के महंत भी हैं।
कुसुम को कांग्रेस के 7 पार्षदों का मिला है समर्थन
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के 7 और एक निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल हो गए, जिनके समर्थन से यादव को नया मेयर बनाया गया। नई मेयर के कार्यभार ग्रहण करने से पहले बालमुकुंद ने पूरे परिसर और पार्षदों पर गंगाजल और गौमुत्र छिड़का और उनको पीने को दिया, जिन्होंने मिश्रण को प्रतीक स्वरूप अपने होठों पर लगाया। इस मौके पर बालमुकुंद ने कहा कि शुद्धिकरण से नगर निगम में पवित्रता का माहौल रहेगा।
नगर निगम के अधिकारियों को भी पिलाया गौमुत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, बालमुकुंद ने बताया कि सभी को गंगाजल और गौमुत्र पिलाया है और उनके कानों में वैदिक उच्चारण बोला गया है। अब सभी शुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी भी अभी तक अशुद्ध थे, वे भी अब शुद्ध हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को भी गौमुत्र पिलाया गया है, तभी प्रवेश किया है, यह भारत की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि वे मिश्रण को अपनी कार में रखते हैं और रोज पीते हैं।