राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव, अब 25 नवंबर को होगा मतदान
राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने नई तारीख 25 नवंबर, 2023 तय की है। पहले राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होना था। परिणाम की घोषणा पहले की तरह 3 दिसंबर को ही होगी। राजस्थान के साथ-साथ नवंबर और दिसंबर में 4 अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों पर होने वाले चुनाव में 5.2 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।
चुनाव आयोग ने क्यों बदली तारीख?
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान की तारीख के दिन राजस्थान में बड़े पैमाने पर शादी और सामाजिक कार्यक्रम हैं, जिस कारण विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और और विभिन्न मीडिया मंचों में यह मुद्दा उठाया गया था। उसने कहा कि चुनाव के कारण बड़ी मात्रा में लोगों को असुविधा और अन्य सामाजिक चीजों को देखते हुए तारीख को बदलने का निर्णय लिया गया है। उसने कहा कि कि मतदान के दिन लोगों की भागीदारी कम होने की संभावना थी।
23 नवंबर को राजस्थान में 50,000 से अधिक शादियां होने का अनुमान
राजस्थान में 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है, जिसे शादी के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है और इस दिन 50,000 से अधिक शादियां होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा सीकर में इसी दिन खाटू श्याम का मेला भी है, जिसमें देश और प्रदेश से लाखों लोग शामिल होते हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती नजर आ रही थी। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था।