
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर एम्स में थे भर्ती
क्या है खबर?
रेल मंंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। दाऊलाल वैष्णव का राजस्थान के जोधपुर एम्स में पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। उन्होंने दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली। पिता के निधन की सूचना मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी विमान से दिल्ली से जोधपुर रवाना हो गए। वे जोधपुर हवाई अड्डे से सीधे घर पहुंचे, जहां उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
निधन
सरपंच रह चुके हैं दाऊलाल
दाऊलाल राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कल्लन गांव के मूल निवासी थे। बाद में उनका परिवार स्थायी तौर पर जोधपुर आ गया, जहां वे रातानाडा क्षेत्र में महावीर कॉलोनी में रहे। दाऊलाल वकील और कर सलाहकार थे। उनकी सामाजिक और प्रशासनिक कार्यों में दिलचस्पी थी। उन्होंने कुछ समय तक जीवंद कल्लन में सरपंच के रूप में काम किया है। उनको काफी सरल स्वभाव का माना जाता था, जिससे स्थानीय समुदाय में उनकी खासी प्रतिष्ठा थी।
अंतिम संस्कार
जोधपुर में ही होगा अंतिम संस्कार
अश्विनी वैष्णव के परिवार ने जानकारी दी कि दाऊलाल का अंतिम संस्कार जोधपुर में ही मंगलवार शाम तक किया जाएगा। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई प्रमुख मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णवजी के पिताजी दाऊलाल वैष्णवजी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।'