 
                                                                                राहुल गांधी का लोगों से मिलने का सिलसिला जारी, मजदूरों के बाद लोको पायलट से मिले
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आम लोगों से मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को अलीगढ़ और हाथरस में भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मिलने के बाद वह दिल्ली में रेलवे कर्मचारियों से मिले। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर राहुल ने लोको पायलटों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। राहुल को अपने बीच पाकर रेल कर्मचारी काफी खुश हुए। उन्होंने राहुल के सामने काम के बोझ और रेलवे में भर्तियां न खुलने का मुद्दा उठाया।
मुलाकात
एक दिन पहले जीटीबी नगर पहुंचे थे राहुल
राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन के सभी विभागों का दौरा किया और हर विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की। राहुल लोकसभा चुनाव से पहले कुलियों से भी मिले थे। बता दें, एक दिन पहले राहुल दिल्ली के जीटीबी नगर पहुंचे थे और यहां काम करने वाले मजदूरों के साथ कुछ घंटे बिताया था। उन्होंने मजदूरों के काम का अनुभव खुद करके लिया। उन्होंने कहा कि वह मजदूरों को आर्थिक रूप से सुरक्षा देना चाहते हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देश भर के लोको पायलटों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 5, 2024
भारतीय रेलवे में ट्रेन चलने वाले लोको पायलट बहुत कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। लंबी दूरी की ट्रेनें, कई-कई घंटे की ड्यूटी, न नींद, न… pic.twitter.com/2Dz1KSTxk2