राहुल गांधी एक बार फिर विदेश यात्रा पर जाएंगे, विधानसभा चुनावों के बाद जाने की योजना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम) में विधानसभा चुनाव के बाद दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों की यात्रा पर जाएंगे। खबर है कि राहुल 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 9 दिसंबर को अपनी यात्रा पर रवाना होंगे और 14 दिसंबर को लौटेंगे। अभी राहुल तेलंगाना के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान है। यहां कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच कड़ा मुकाबला है।
किन देशों की यात्रा करेंगे राहुल गांधी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम का दौरा करेंगे। दौरे पर वे विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। इंडोनेशिया में वह राजनयिकों से मिल सकते हैं। साथ ही उनके वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भी मिलने की संभावना है। वह इन देशों की यात्रा के दौरान वहां आयोजित कुछ कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकते हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से राहुल के सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस साल में चौथी विदेश यात्रा पर जा रहे राहुल
यह राहुल की इस साल में चौथी विदेश यात्रा है। इन यात्राओं पर उन्होंने नॉर्वे, नीदरलैंड, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम का दौरा किया है। कांग्रेस के नेता सितंबर में यूरोप के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सांसदों से मुलाकात की थी। इससे पहले मई के आखिरी सप्ताह में राहुल अमेरिका गए थे और इसके बाद लंदन पहुंचे थे। दोनों ही जगह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर सवाल खड़े किए थे, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।