प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मुझे भगवान ने भेजा" वाले बयान पर राहुल गांधी का निशाना
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "ईश्वरीय शक्ति" को लेकर दिए गए बयान पर सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी हमलावर दिखे। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने बोला है कि मेरा सीधे भगवान के साथ कनेक्शन है। ये बात मैंने नहीं बोली है।" इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई और कहा कि प्रधानमंत्री सदन के नेता हैं, उनका सभी को सम्मान करना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष के टोकने पर भी बोलते रहे राहुल
बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री का सम्मान करने की मर्यादा हमेशा से सदन में उच्चकोटि की रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस काफी पुरानी पार्टी है। इस पर राहुल ने कहा, "अध्यक्ष महोदय, मैं सम्मान कर रहा हूं, लेकिन यह मेरे शब्द नहीं है यह प्रधानमंत्री जी के शब्द हैं। प्रधानमंत्री जी ने यह पब्लिक में मीडियो को कहा है कि मैं बॉयोलॉजिकल नहीं हूं। मेरा सीधा कनेक्शन भगवान के साथ है। यह प्रधानमंत्री मोदी जी ने बोला है।"
सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी
क्या बोला था प्रधानमंत्री मोदी ने?
द हिंदु के मुताबिक, वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूज18 को साक्षात्कार में कहा था, "जब मां जीवित थीं, तो मैं मानता था कि मैं जैविक रूप से पैदा हुआ। उनके निधन के बाद, अपने सभी अनुभवों पर विचार करने पर, मुझे विश्वास हुआ कि भगवान ने मुझे भेजा है। यह ऊर्जा मेरे जैविक शरीर से नहीं हो सकती, लेकिन भगवान ने दी है। मैं कुछ करता हूं तो मुझे विश्वास होता है कि भगवान मेरा मार्गदर्शन कर रहे हैं।"