Page Loader
राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी OBC नहीं, सबको बेवकूफ बना रहे
राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी OBC नहीं सामान्य जाति से हैं

राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी OBC नहीं, सबको बेवकूफ बना रहे

लेखन गजेंद्र
Feb 08, 2024
12:40 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओडिशा में है। गुरुवार को यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर निशाना साधा और उनको सामान्य जाति का बताया। राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आप लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी OBC वर्ग में पैदा नहीं हुए थे। वह गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। उनके समुदाय को भाजपा ने वर्ष 2000 में OBC बनाया।"

निशाना

सामान्य जाति में पैदा हुए मोदी- राहुल

राहुल ने आगे कहा, "आपके प्रधानमंत्री OBC नहीं, सामान्य जाति में पैदा हुए। वह पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि वह OBC में पैदा हुए। मेरे पास कोई जन्म प्रमाणपत्र नहीं, लेकिन मैं जानता हूं क्योंकि वह किसी OBC से गले नहीं मिलते, किसी किसान और मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते। वह सिर्फ अडाणी जी का हाथ पकड़ते हैं। वह पूरी जिंदगी में जाति जनगणना नहीं होने देंगे। यह लिखकर ले लीजिए। जाति जनगणना राहुल करके दिखाएगा।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी