LOADING...
कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी बोले- प्रदेश में नफरत का बाजार बंद, मोहब्बत की दुकान खुली
राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव जीतने पर कहा कि नफरत की हार हुई

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी बोले- प्रदेश में नफरत का बाजार बंद, मोहब्बत की दुकान खुली

लेखन गजेंद्र
May 13, 2023
03:06 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बड़ी के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि प्रदेश में मोहब्बत की दुकान खुली है। उन्होंने कहा, "कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है और मोहब्बत की दुकान खुली है। यह जीत कर्नाटक की जनता की जीत है। हमने चुनाव में जनता से 5 वादे किए थे। सभी नेताओं ने यह भाषण में कहा। हम पहले दिन, पहली कैबिनेट बैठक में इन्हें पूरा करेंगे।"

बयान

हमने नफरत और गलत शब्दों से यह लड़ाई नहीं लड़ी- राहुल

राहुल ने कहा, "मैं हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं। चुनाव में एक तरफ 'क्रोनी कैपिटलिस्ट" की ताकत थी और दूसरी तरफ जनता की शक्ति थी। शक्ति ने ताकत को हरा दिया। यही हर प्रदेश में होगा। उन्होंने कहा, "कर्नाटक में हम गरीबों के मुद्दों पर लड़े। सबसे अच्छी बात रही कि हमने नफरत और गलत शब्दों से नहीं, प्यार और दिल से लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि मोहब्बत इस देश को पसंद है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए क्या बोले राहुल गांधी