
राहुल गांधी बोले- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भीख वाले बयान पर कश्मीरी पंडितों से माफी मांगे
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितों के लिए 'भीख' वाले बयान के लिए माफी मांगने का सुझाव दिया।
गांधी ने कहा, "कश्मीरी पंडितों के साथ इस सरकार में अन्याय हुआ। जब पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला तो उन्होंने उनसे कहा कि उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए। उपराज्यपाल जी, पंडित भीख नहीं मांग रहे हैं, वो अपने अधिकार के लिए कह रहे हैं। उपराज्यपाल को पंडितों से माफी मांगनी चाहिए।"
बयान
कश्मीरी पंडितों का दल राहुल गांधी से मिला
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है। यहां सोमवार को सांबा जिले में कश्मीरी पंडित के एक दल ने उनसे मुलाकात की और लक्षित हत्या समेत प्रधानमंत्री पैकेज के तहत प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से जुड़ी कई समस्याएं बताईं।
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने बताया कि कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात के दौरान अपनी समस्या साझा कीं।
उन्होंने कहा कि वे यह सुनकर चौंक गए कि उपराज्यपाल ने उनसे भीख न मांगने को कहा।