Page Loader
राहुल बोले- मनमोहन सिंह के समय मे 3 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक, लेकिन मुद्दा नहीं बनाया

राहुल बोले- मनमोहन सिंह के समय मे 3 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक, लेकिन मुद्दा नहीं बनाया

Dec 01, 2018
08:25 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उदयपुर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति में बदल दिया है। राहुल ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय में भी तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, लेकिन इसे मुद्दा नहीं बनाया गया, क्योंकि सेना इसे गुप्त रखना चाहती थी। इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी, GST जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा।

ट्विटर पोस्ट

हमने सर्जिकल स्ट्राइक को रहस्य रखा- राहुल

सर्जिकल स्ट्राइक

चुनाव के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा उठाया

राहुल ने कहा कि मनमोहन सिंह के पास सेना आई थी, लेकिन मोदी खुद सेना के पास गए और सर्जिकल स्ट्राइक को रचा। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी को लगा कि वे उत्तर प्रदेश चुनाव हार रहे हैं, तो उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति में बदल दिया। राहुल ने कहा कि सेना चाहती थी कि हम सर्जिकल स्ट्राइक करते और किसी को पता नहीं चलता कि ये हमने किया है, लेकिन मोदीजी यह नहीं चाहते थे।

बयान

राहुल बोले- प्रधानमंत्री मोदी किस तरह के हिंदू हैं

राहुल ने कहा कि हिंदू धर्म का सार क्या है? गीता में क्या है? ज्ञान हर किसी के पास है और चारों तरफ हैं। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं, लेकिन हिंदू धर्म की नींव नहीं समझते। वे किस तरह के हिंदू हैं।

निशाना

नोटबंदी, NPA और GST को लेकर सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि आज बैंकिंग सिस्टम में Rs. 12 लाख करोड़ का NPA है। मोदीजी और उनकी सरकार ने 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या लाखों-करोड़ों रुपये लेकर भाग गए। बाकी जो कसर थी उसे गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी ने पूरी कर दी। राहुल ने कहा कि इन कदमों से असंगठित क्षेत्र की कमर टूट गई।

प्रतिक्रिया

अमित शाह ने किया पलटवार

राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने शहीदों का अपमान किया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद सैनिकों का बदला लिया। राहुल गांधी बोल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। आप देश के शहीदों का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज सेना के अंदर यह भाव है कि सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी है।