Page Loader
राहुल गांधी 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने बेगुसराय पहुंचे, कन्हैया के साथ चले
राहुल गांधी बिहार में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए (फाइल तस्वीर)

राहुल गांधी 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने बेगुसराय पहुंचे, कन्हैया के साथ चले

लेखन गजेंद्र
Apr 07, 2025
12:35 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने के लिए सोमवार को बेगुसराय पहुंच गए। राहुल यात्रा के लिए सोमवार सुबह दिल्ली से रवाना हो गए थे। बिहार में यात्रा का नेतृत्व कन्हैया कुमार कर रहे हैं। बेगुसराय कन्हैया का गृह जिला है। राहुल के यात्रा में शामिल होने पर काफी भीड़ जुटी है। उन्होंने युवाओं से इसमें शामिल होने की अपील की है।

यात्रा

पटना में सम्मेलन में भी भाग लेंगे

यात्रा में शामिल होने के बाद राहुल सोमवार को ही पटना के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वे प्रदेश मुख्यालय गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे और शाम 4:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है, जिसे देखते हुए कांग्रेस ने 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा शुरू की है।

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी बिहार में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए