
तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ा, राहुल गांधी बोले- अब देश में जाति जनगणना करवाकर रहेंगे
क्या है खबर?
तेलंगाना में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने खुशी जताई है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है।
उन्होंने लिखा कि जातिगत जनगणना से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक़ मिल सकता है, तेलंगाना ने रास्ता दिखाया है, यही पूरे देश की ज़रूरत है, भारत में जाति जनगणना होकर रहेगी, कांग्रेस करवाकर रहेगी।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी की ट्वीट
कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2025
राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली OBC समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई और शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का बिल… https://t.co/MdXwryq34O
आरक्षण
तेलंगाना में OBC आरक्षण 23 से 42 प्रतिशत किया गया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को विधानसभा में OBC आरक्षण बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में OBC आरक्षण सीमा 23 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करेगी।
तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने यह फैसला जाति जनगणना के बाद लिया, जो नवंबर, 2024 को शुरू किया गया था और 50 दिन चला था।
इसमें 56.33 प्रतिशत OBC और 17.43 प्रतिशत लोग अनुसूचित जाति के सामने आए हैं। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में इसका वादा किया था।