
राहुल गांधी ने मोदी को घेरा, बोले- महाकुंभ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण में महाकुंभ का जिक्र करने की सराहना की, लेकिन अपनी आपत्ति भी जाहिर की।
उन्होंने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, "जो प्रधानमंत्री ने जो बोला, मैं उसका समर्थन करना चाह रहा था। कुंभ हमारी परंपरा है, इतिहास है, संस्कृति है। हमें एक शिकायत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी।"
बयान
राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने की इजाजत नहीं मिली
राहुल गांधी ने आगे कहा, "कुंभ की एक जगह है, लेकिन जो युवा कुंभ में गए उनको प्रधानमंत्री से रोजगार भी चाहिए, प्रधानमंत्री को संसद में रोजगार के बारे में भी बोलना चाहिए था।"
उन्होंने लोकसभा में उनको बोलने की इजाजत न दिए जाने पर कहा, "ये बोलने ही तो नहीं देते हैं, जबकि प्रधानमंत्री के बोलने के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नेता विपक्ष को बोलने की इजाजत देनी चाहिए थी, लेकिन नहीं दी गई। यही नया भारत है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी?
कुंभ हमारी परंपरा है, इतिहास है, संस्कृति है।
— Congress (@INCIndia) March 18, 2025
हमें एक शिकायत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी।
कुंभ में जाने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री से रोजगार भी चाहिए, प्रधानमंत्री को संसद में रोजगार के बारे में भी बोलना चाहिए था।… pic.twitter.com/Mtp9M5aBIO