Page Loader
स्मृति ईरानी को निशाना बनाए जाने पर राहुल गांधी का संदेश, बोले- अपमानित न करें
राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी ने लिए कही बड़ी बात

स्मृति ईरानी को निशाना बनाए जाने पर राहुल गांधी का संदेश, बोले- अपमानित न करें

लेखन गजेंद्र
Jul 12, 2024
04:41 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट से परास्त होने वाली भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात कही। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जीवन में हार-जीत तो होती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।'

संदेश

सरकारी बंगला खाली करने को लेकर निशाने पर हैं ईरानी

लोकसभा चुनाव में ईरानी को अमेठी सीट पर कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता केएल शर्मा ने बड़े अंतर से हराया, जिसके बाद उनको 28 तुगलक क्रिसेंट बंगला खाली करना पड़ा। ईरानी के पास यह बंगला 10 साल से था। उन्हें 2014 में राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में बंगला आवंटित हुआ था। उसके बाद 2019 में उन्होंने राहुल को अमेठी से परास्त कर दिया, जिससे बंगले उनके पास रहा, लेकिन इस बार हारने पर बंगला खाली करना पड़ा।

चुनाव

ईरानी ने राहुल को बंगला खाली करने को लेकर बनाया था निशाना

ईरानी को सोशल मीडिया पर परेशान किए जाने का मामला 2019 में अमेठी से जीत हासिल करने और उसके बाद राहुल के बंगला खाली करने से जुड़ा है। दरअसल, मोदी उपनाम मामले में सूरत कोर्ट के आदेश पर राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद राहुल को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। इसको लेकर ईरानी ने राहुल को निशाने पर लेकर कहा था कि यह घर भारत के लोगों का है, राहुल गांधी का नहीं।