राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात, बोले- सदन चलना चाहिए और बहस भी हो
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सदन में भाजपा सांसदों के विवादित बयानों को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और उन्हें कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया। इसके बाद संसद परिसर में पत्रकारों से राहुल ने कहा, "मेरे ऊपर उल्टे-सीधे आरोप लगाते रहते हैं। हमने निर्णय लिया है कि ये जो करें, हम करने देंगे लेकिन हम संसद को चलने देंगे। हम चाहते हैं कि बहस हो। 13 दिसंबर को संविधान पर बहस होगी।"
आगे क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल ने आगे कहा, "अडाणी पर ये चर्चा नहीं चाहते हैं, ये चाहते हैं कि अडाणी मुद्दे से हम लोग भटक जाएं, लेकिन हम इस मुद्दे को नहीं छोड़ेंगे। ये आऱोप लगाते जाएंगे, लेकिन हमारा मानना है कि सदन चलना चाहिए। ये चाहें कितने ही आरोप लगा लें, लेकिन हम सदन को चलाने के लिए तैयार हैं। सदन चलाना विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन हम इसे 100 प्रतिशत चलाना चाहते हैं।"
सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी
2 दिन होगी संविधान पर चर्चा
संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार और शनिवार को लोकसभा में चर्चा होगी। इस दौरान शुक्रवार 13 दिसंबर को विपक्ष के नेता बहस करेंगे, जिसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 14 दिसंबर को देंगे। बता दें, 20 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है, जिसके बाद अडाणी के रिश्वतखोरी और मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हावी है और लगातार प्रदर्शन कर रही है। तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन से दूरी बनाई है।