राहुल गांधी ने अमेरिका में हरियाणा के युवाओं से की थी मुलाकात, उठाया डंकी का मुद्दा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों अमेरिका की 4 दिवसीय यात्रा पर गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां हरियाणा के युवाओं से मुलाकात की थी। मंगलवार को राहुल ने मुलाकात का वीडियो साझा कर डंकी (गैर-कानूनी तरीके से किसी देश में प्रवेश) का मुद्दा उठाया। उन्होंने 13 मिनट के वीडियो में युवाओं से बातचीत और उनके अमेरिका में रहने के तरीके को दिखाया। साथ ही हरियाणा में उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी बात भी करवाई।
अमेरिका में कैसे रह रहे हरियाणा के युवा?
राहुल से बातचीत के दौरान युवाओं ने बताया कि एक फ्लैट में 15 से 20 लोग रहते हैं। युवा वहां काम करते हैं और अपने घरों को पैसे भेजते हैं। युवाओं ने बताया कि वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे, जिसकी वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ा। इन युवाओं में कुछ ट्रक चालक हैं, जबकि अन्य कुछ और काम करते हैं। युवाओं ने बताया कि वह काफी निराश होकर अमेरिका आए हैं, लेकिन भारत लौटना चाहते हैं।