
असम: राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश से रोका गया
क्या है खबर?
भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में विकट परिस्थितियों से जूझ रही है। सोमवार सुबह यहां के नागांव में राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया।
राहुल 15वीं शताब्दी के असमिया संत और विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटाद्रवा सत्र मंदिर जाना चाहते थे। इस दौरान उनकी एक अधिकारी से बहस भी हुई।
राहुल ने अधिकारी से मंदिर न जाने देने का कारण पूछा। अधिकारी ने उनको बताया कि वह 3ः00 बजे के बाद मंदिर जा सकते हैं।
न्याय यात्रा
राहुल गांधी ने पूछा- अब मोदी तय करेंगे कौन मंदिर जा सकता है
वीडियो में राहुल और अधिकारी की बहस होती दिख रही है। राहुल कह रहे हैं, "हम मंदिर जाना चाहते हैं। मैंने क्या अपराध किया है, जो मैं मंदिर में नहीं जा सकता। हम कोई समस्या खड़ी नहीं करना चाहते, हम बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहते हैं"
NDTV के मुताबिक, राहुल ने कहा, "अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि कौन मंदिर जा सकता है। मंदिर में केवल एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकता है।"
ट्विटर पोस्ट
अधिकारी से राहुल गांधी कारण पूछते हुए
असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उन्हें बताद्रवा श्री श्री शंकर देव की जन्मस्थली जाने से रोक दिया गया ,
— Nargis Bano (@NargisBano70) January 22, 2024
इस पर उन्होंने कहा कि " मैंने क्या अपराध किया है कि मैं मंदिर नहीं जा सकता " , pic.twitter.com/n4JxkAAQHR