अगली खबर

राहुल गांधी बोले- सरकार 1,500 रुपये से ज्यादा के कपड़ों पर GST बढ़ाएगी, ये घोर अन्याय
लेखन
आबिद खान
Dec 07, 2024
06:59 pm
क्या है खबर?
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है, जबकि पूंजीपतियों को टैक्स में राहत दी जा रही है।
उन्होंने ये भी दावा किया कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है।
GST
कपड़ों पर GST बढ़ाने की तैयारी कर रही सरकार- राहुल
राहुल ने लिखा, 'सुनने में आ रहा है कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। आपकी जरूरत की चीजों पर GST बढ़ाने की योजना है। जरा सोचिए अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1,500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर GST 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने जा रही है।'