
राहुल गांधी का दावा, बोले- किसानों को संसद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली
क्या है खबर?
केंद्र सरकार के बजट से नाराज किसान बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन उनको संसद में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
यह दावा राहुल गांधी ने पत्रकारों के सामने किया है।
उन्होंने कहा, "हमने अपने ऑफिस में किसानों को मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन यहां कहा गया कि अंदर नहीं आने देंगे। शायद वो किसान हैं, इसलिए उनको अंदर आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।"
दावा
राहुल बोले- बाहर मिलेंगे
राहुल ने आगे कहा कि वह किसानों से संसद के बाहर मिलेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे किसानों को अंदर आने की अनुमति न देने का कारण पूछा तो राहुल ने कहा कि इसके लिए आपको प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा।
बता दें कि किसानों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था। उनकी ओर से राहुल से प्राइवेट मेंबर्स बिल (निजी सदस्य विधेयक) लाने की मांग रखी जानी है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी
कुछ किसान मुझसे मिलना चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें अंदर ऑफिस में बुलाया था।
— Congress (@INCIndia) July 24, 2024
लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया, इसका कारण आपको प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 संसद परिसर, नई दिल्ली pic.twitter.com/jbidAjAFqV