राहुल गांधी बोले- अच्छा-भला हमारे लड़के विश्व कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया
क्या है खबर?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान के जालोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इशारों में विश्व कप फाइनल में हार का ठीकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ा और उनको 'पनौती' कहा।
दरअसल, राहुल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे थे, तभी भीड़ से 'पनौती-पनौती' की आवाज आने लगी, जिस पर राहुल ने कहा, "अच्छा-भला हमारे लड़के वहां विश्व कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, मगर जनता जानती है।"
निशाना
अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री पर साधा था निशाना
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस के उत्तर प्रदे अध्यक्ष अजय राय और शिवसेना सांसद संजय राउत भी क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार का कारण मोदी को बता चुके हैं।
अजय राय ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को स्टेडियम में नहीं जाना चाहिए था, उनके जाने के कारण खिलाड़ी तनाव में आ गए और भारत हारा।
वहीं संजय राउत ने कहा था कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी के लिए क्रिकेट का फाइनल मैच अहमदाबाद में करवाया था।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले राहुल गांधी
Does it make any sense for Mr Rahul Gandhi to say call the PM unlucky? Panauti? Barring getting a few laughs and jeering from the crowd, how will this help the Congress? Personal attacks have always backfired on the Congress, each and each time they have targeted the Prime… pic.twitter.com/1HgdnuLBiL
— Sneha Mordani (@snehamordani) November 21, 2023