प्रधानमंत्री जहां चाहे मुझसे बहस कर ले, सिर्फ अंबानी के घर नहीं जाऊंगा- राहुल गांधी
क्या है खबर?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने 'चौकीदार चोर है', प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहस, मसूद अजहर और चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बात की।
उन्होंने 1999 में भाजपा द्वारा आतंकी मसूद अजहर की रिहाई को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला।
आइये, जानते हैं कि राहुल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बातें की।
चुनौती
'अंबानी के घर नहीं जाऊंगा'
राहुल गांधी अकसर अपने बयानों में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते दिखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे बहस करने से बच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुझसे जहां चाहे वहां 10 मिनट तक डिबेट कर लें, सिर्फ अंबानी के घर नहीं जाऊंगा।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है।
सेना पर राजनीति
सेना को पर्सनल प्रोपर्टी समझते हैं मोदी- राहुल
कांग्रेस के समय हुई सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, "आर्मी नरेंद्र मोदी की पर्सनल प्रोपर्टी नहीं है। मोदी जी सोचते हैं कि भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना उनकी पर्सनल प्रोपर्टी हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान की सेना की सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को वीडियो गेम बताते हैं तो यह सेना का अपमान है। राहुल ने कांग्रेस के दौरान की गई सर्जिकल स्ट्राइक के रिकॉर्ड भी गिनाए।
नारा
'सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, भाजपा से नहीं'
राहुल ने हाल ही में अपने एक बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है।
इस बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है क्योंकि वहां सुनवाई चल रही है और उन्होंने इस पर कमेंट कर दिया।
आगे उन्होंने कहा कि 'चौकीदार चोर है' नारा है और सच्चाई है। इसलिए उन्होंने न तो भाजपा और न ही प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगी है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी से नहीं मांगूगा माफी- राहुल
Congress President Rahul Gandhi: Process is going on in Supreme Court and I made a comment attributed to SC so I apologized. I did not apologize to BJP or Modi ji. 'Chowkidar Chor hai' will remain our slogan pic.twitter.com/ZQqv72jZNW
— ANI (@ANI) May 4, 2019
जानकारी
आतंकवाद को लेकर साधा भाजपा पर निशाना
मसूद अजहर के सवाल पर राहुल ने कहा कि मसूद एक आतंकवादी है, लेकिन वो पाकिस्तान कैसे पहुंचा? क्या कांग्रेस ने उसे पाकिस्तान भेजा है। राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने आतंकवाद के सामने झुककर एक आतंकवादी को पाकिस्तान भेजा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये राहुल गांधी की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses media at Congress HQ #ArmySeMaafiMaangoModi https://t.co/PDGYJbbWyA
— Congress (@INCIndia) May 4, 2019
जानकारी
'न्याय योजना से सुधरेगी अर्थव्यवस्था'
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रातों-रात नोटबंदी कर गरीब लोगों को मुश्किलों में डाल दिया। कांग्रेस की न्याय योजना का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि जैसे ही लोगों के पास पैसा आएगा, वह खरीददारी करेंगे। इससे अर्थव्यवस्था सुधरेगी।
राजनीति
चुनाव हार रही है भाजपा- राहुल गांधी
चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि अब तक चुनावों में कांग्रेस जीत रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा यह चुनाव हार रही है और इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी कुछ करते रहते हैं, जैसा उन्होंने गुजरात चुनाव के समय सी-प्लेन उतारकर किया था।
गठबंधन के बारे में राहुल ने कहा कि अभी कांग्रेस इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेगी, चुनावी नतीजों के बाद इस बारे में विचार किया जाएगा।