
पंजाब: शिवसेना नेता की हत्या का आरोपी संदीप सिंह जेल से लड़ेगा लोकसभा चुनाव
क्या है खबर?
पंजाब में वर्ष 2022 में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या का आरोपी संदीप सिंह उर्फ सनी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
संदीप मौजूदा समय में अमृतसर की जेल में बंद हैं और उसने जेल से तैयारी शुरू कर दी है। संदीप का यह फैसला खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह के चुनाव लड़ने के बाद सामने आया है।
चुनाव लड़ने से पहले संदीप के परिवार और सिख संगठनों की बैठक हुई थी।
चुनाव
अमृतसर सीट से चुनाव लड़ेगा संदीप
संदीप अमृतसर लोकसभा सीट से स्वतंत्र चुनाव लड़ेगा। उनकी चुनाव की प्रक्रिया जेल से ही पूरी की जाएगी। संदीप के परिवार का कहना है कि अगर अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल से चुनाव लड़ सकता है तो संदीप को भी चुनाव लड़ाया जाएगा।
बता दें कि अमृतपाल सिंह के परिवार ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। अमृतसर श्री अखाल तख्त साहिब पर अरदास के साथ उनके परिवार ने खडूर साहिब हलके में प्रचार अभियान शुरू किया।
घटना
संदीप ने दिनदहाड़े की थी हत्या
नवंबर, 2022 में संदीप ने गोपाल मंदिर के बाहर धरना दे रहे सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूरी को लाइसेंसी हथियार से मारा गया था।
इसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सूरी की हत्या के समय सुरक्षा बल उनके साथ थे।
बता दें, संदीप कपड़े की दुकान चलाता था। सूरी उसकी दुकान के सामने प्रदर्शन कर रहा था, जिससे संदीप काफी नाराज था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।