
SAD नेता ने कंगना रनौत पर की अपमानजनक टिप्पणी, बोले- उनसे पूछो रेप कैसे होता है
क्या है खबर?
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और संगरूर से पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर आपत्तिजनक बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है।
उनसे पत्रकारों ने कंगना के किसान आंदोलन में रेप-हत्या के बयान पर सवाल पूछा था।
इस पर मान ने कहा, "कंगना रनौत को रेप के मामले में बहुत अनुभव है। आप उनसे पूछ सकते हैं कि यह कैसे होता है। लोगों को बताया जाना चाहिए कि रेप कैसे होता है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले सिमरनजीत सिंह मान
पूर्व MP खालिस सिख सिमरनजीत सिंह मान का बयान कंगना रनौत को बलात्कार का बहुत तजुर्बा है
— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) August 29, 2024
हिन्दू बेटी की इज्जत तार तार की जा रही है, रोज उस से मौखिक बलात्कार किए जा रहे हैं, और ध्रद्राष्ट् चुप हैं, अब तो भगवान श्री कृष्ण को ही आना होगा लाज बचाने
हिन्दुओं की इज्जत बहुत सस्ती है pic.twitter.com/Z7MARte5P5
बयान
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
SAD अमृतसर प्रमुख मान ने यह बात करनाल में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी योजना की घोषणा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
बुजुर्ग नेता मान इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने शहीद आजाद भगत सिंह को आतंकवादी कहा था और भिंडरावाले को सिख नेता बताया था।
पूर्व सांसद मान खालिस्तान की पैरवी करने के लिए भी घिर चुके हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में वह तीसरे स्थान पर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
कंगना ने ऐसे दिया जवाब
IANS Exclusive
— IANS (@ians_india) August 29, 2024
Kangana Ranaut responds to Former Punjab MP Simranjit Singh Mann's statement pic.twitter.com/AzbHz1CVhW