
पंजाब: कांग्रेस नेता बाजवा का दावा- AAP के 32 विधायक संपर्क में; मान ने दिया जवाब
क्या है खबर?
पंजाब की विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं।
मुक्तसर में यह बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास 18 विधायक हैं और 32 AAP के विधायक उनके संपर्क में हैं, जिससे कभी भी उनकी पार्टी सत्तारूढ़ पार्टी को उखाड़ फेंक सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
जवाब
भगवंत मान ने बाजवा को दिया ये जवाब
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, 'प्रताप बाजवा (भाजपा), आप पंजाब के लोगों की चुनी हुई सरकार को तोड़ने की बात कर रहे हैं। मैं जानता हूं कि कांग्रेस ने आपकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को मार डाला... मैं पंजाब के 3 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूं, कुर्सी के लिए जोड़-तोड़ करने वाला नहीं.. हिम्मत है तो आलाकमान से बात करें।'
मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर बाजवा ने भी पलटवार किया है।
पलटवार
बाजवा ने भगवंत को बताया शाह
बाजवा ने एक्स पर लिखा, 'भगवंत शाह, राज तो अब राजाओं का नहीं रहा, फिर तुम किस खेत की मूली हो! पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भगवंत मान, वैसे तो मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता, लेकिन सुन लीजिए। जब आपके बॉस अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है तो आपको अपने आलाकमान से बात करनी चाहिए। आपने अपने चुटकुलों से पंजाब के विकास की भ्रूण हत्या कर दी है। आपने कानून-व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, युवाओं का ध्यान नहीं रखा।'