उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब मिर्जापुर और मियांगंज के नाम बदलने की मांग
उत्तर प्रदेश में जगहों का नाम बदलने की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है और अब दो और जगहों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्नाव के मियांगंज ब्लॉक का नाम बदलकर मायागंज रखने और मिर्जापुर जिले का नाम बदलकर विंध्य धाम करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इससे पहले अलीगढ़, मैनपुरी और फिरोजाबाद के नाम बदलने के प्रस्ताव भी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को भेजे जा चुके हैं।
ग्राम पंचायत ने पारित किया मियांगंज का नाम बदलने का प्रस्ताव
उन्नाव के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मियांगंज का नाम बदलने के प्रस्ताव की जानकारी देते हुए कहा, "ग्राम पंचायत ने नाम बदलकर 'मायागंज' करने का सुझाव दिया है। हमने अगले कदम के लिए ये प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है।" उत्तर प्रदेश पंचायती राज को भेजे गए जिलाधिकारी के पत्र में बताया गया है कि जुलाई में भाजपा विधायक बंबा लाल दिवाकर के ये मामला उठाने के बाद ग्राम पंचायत ने नाम बदलने का ये प्रस्ताव पारित किया है।
मंत्री ने की मिर्जापुर का नाम बदलने की मांग
मियांगंज के चंद घंटे बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रमा शंकर सिंह पटेल ने मिर्जापुर जिले का नाम बदलने की मांग कर डाली। अपने बयान में उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि मिर्जापुर का नाम 'विंध्य धाम' रखा जाए। फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है और हमारी सरकार मिर्जापुर में विंध्य धाम के इंफ्रास्ट्रक्चर पर करोड़ो रुपये खर्च कर रही है, इसलिए मुझे उम्मीद है मिर्जापुर का नाम बदला जा सकता है।"
10 दिन पहले ही पारित हुआ था अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव
गौरतलब है कि 10 दिन पहले अलीगढ़ की जिला पंचायत ने भी जिले का नाम अलीगढ़ से बदलकर हरीगढ़ रखने का प्रस्ताव पारित किया था और इसे राज्य सरकार के पास भेजा गया है। अलीगढ़ का नाम पैगंबर मोहम्मद के दामाद और खलीफा हजरत अली के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर कल्याण सिंह एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है। कल्याण सिंह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
फिरोजाबाद और मैनपुरी के नाम बदलने की भी मांग
अलीगढ़ के अलावा फिरोजाबाद और मैनपुरी के नाम बदलने की मांग भी हो रही है। फिरोजाबाद जिला पंचायत ने जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने और मैनपुरी जिला पंचायत ने जिले का नाम बदलकर मयन नगर करने का प्रस्ताव योगी सरकार को भेजा है।
दो जिलों के नाम बदल चुकी है योगी सरकार
बता दें कि 2017 में सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार दो बड़ी जगहों के नाम बदल चुकी है। पहले उसने अक्टूबर, 2018 में इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज रखा और फिर नवंबर, 2018 में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या रख दिया गया। इन बदलावों के पीछे मुख्य तौर पर ध्रुवीकरण की राजनीति काम करती है और जिन जगहों के नाम बदले गए हैं, वे सभी मुस्लिम नाम हैं।