प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का मुद्दा उठाया, कहा- सरकार बातचीत कर सुरक्षा दे
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस (भारत का विजय दिवस) पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "1971 के युद्ध में जिन शहीदों ने ये लड़ाई लड़ी, मैं उन सभी शहीदों को नमन करना चाहती हूं। मैं देश की जनता को नमन करना चाहती हूं, जिनके बिना ये विजय संभव नहीं थी। उस समय भारत अकेला खड़ा था। उसकी कोई सुनवाई नहीं थी।"
प्रियंका ने आगे क्या कहा?
प्रियंका ने कहा, "मैं सदन में 2 मुद्दे उठाना चाहती हूं। बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और ईसाइयों के साथ हो रहा है, उसके खिलाफ भारत सरकार को आवाज उठानी चाहिए। हमारी सरकार को बांग्लादेश की सरकार से बातचीत करनी चाहिए और जिन्हें पीड़ा हो रही है, उनके समर्थन में खड़ा होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "आज सेना के मुख्यालय से वो तस्वीर उतारी गई है, जिसमें पाकिस्तान की सेना, हिंदुस्तान की सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है।"