Page Loader
प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर पहुंची संसद, सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू
प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं (तस्वीर: एक्स/@Supriya23bh)

प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर पहुंची संसद, सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू

लेखन गजेंद्र
Dec 16, 2024
01:17 pm

क्या है खबर?

केरल के वायनाड से जीतकर पहली बार संसद पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर संसद पहुंची, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। प्रियंका के बैग टांगे तस्वीर में सबसे ऊपर 'फिलिस्तीन' लिखा है और उस बैग में शांति के प्रतीक एक सफेद कबूतर का चित्र भी बना हुआ है। इससे पहले प्रियंका संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के नारों वाला बैग लेकर पहुंची थीं।

समर्थन

क्या है फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर जाने के मायने?

प्रियंका के फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने इस पर प्रियंका पर निशाना साधा और मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया। हालांकि, प्रियंका इससे पहले जुलाई और अक्टूबर में फिलिस्तीन के समर्थन में ट्वीट कर चुकी हैं और फिलिस्तीन में शांति की बात करने वाली कांग्रेस नेताओं में सबसे आगे थीं। उन्होंने सांसद बनने के बाद भारत में फिलिस्तीन के राजदूत से भी मुलाकात की थी।

ट्विटर पोस्ट

प्रियंका का बैग