Page Loader
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

लेखन गजेंद्र
Dec 27, 2024
10:28 am

क्या है खबर?

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंच गए हैं। भाजपा नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री के आवास उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी डॉक्टर सिंह के निधन पर दुख जताया है।

शोक

जनता भी कर सकेगी अंतिम दर्शन

डॉ सिंह का पार्थिव शरीर उनके मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास पर लाया गया है। जहां तमाम नेता श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। इसके बाद शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा, जहां जनता उनके अंतिम दर्शन कर सकेगी। शनिवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रगति यात्रा रद्द कर दी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

RSS ने दी श्रद्धांजलि

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम दर्शन किए