Page Loader
राष्ट्रपति को नहीं किया गया था नई संसद के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित, RTI में खुलासा
राष्ट्रपति को नहीं किया गया था नई संसद के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित

राष्ट्रपति को नहीं किया गया था नई संसद के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित, RTI में खुलासा

लेखन गजेंद्र
Jun 23, 2023
06:41 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शामिल न किए जाने को लेकर उठे विवाद के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने सूचना के अधिकार (RTI) कानून के तहत कुछ सवाल पूछे थे। गोखले ने ट्वीट कर बताया कि उनको राष्ट्रपति सचिवालय से चौंकाने वाले जवाब मिले हैं, जो सबूत है कि भारत के माननीय राष्ट्रपति को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था।

खुलासा

क्या पूछा था सवाल?

गोखले ने राष्ट्रपति सचिवालय को RTI के माध्यम से पूछा कि क्या राष्ट्रपति को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष या किसी अन्य प्राधिकारी से निमंत्रण मिला था, अगर इस संबंध में कोई पत्राचार हुआ है तो उसे प्रस्तुत करें। जवाब में राष्ट्रपति भवन ने कहा कि सचिवालय के पास ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। उसने लोकसभा अध्यक्ष के कहने पर राष्ट्रपति के वीडियो संदेश जारी करने की बात जरूर कही।

ट्विटर पोस्ट

साकेत गोखले ने साझा की RTI जवाब की प्रति