मेघालय: कांग्रेस के "तख्तापलट" में प्रशांत किशोर की बड़ी भूमिका
मेघालय में पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत कांग्रेस के 17 में से 12 विधायकों के तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने के तार पूर्ण राजनीतिक रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, TMC के तख्तापलट की शुरूआत संगमा और प्रशांत के बीच मुलाकात से हुई। खुद संगमा ने प्रशांत से मिलने की पुष्टि की है। TMC में शामिल होने से पहले उनके ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मिलने की खबरें भी हैं।
संगमा ने प्रशांत को बताया अच्छा दोस्त
TMC में शामिल होने के बाद आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संगमा ने कहा, "विपक्ष के लिए विकल्प ढूढ़ते समय मेरी मुलाकात मेरे अच्छे दोस्त प्रशांत किशोर जी से हुई, जिन्हें हम सभी जानते हैं और जो अंतर पैदा कर सकते हैं। मुझे ये खुलासा करके खुशी हो रही है कि जब हम हमारी बातचीत हुई तो हमारा लक्ष्य एक ही था- लोगों का हित सबसे ऊपर आता है।"
ममता को राष्ट्रीय पटल पर उभारने की कोशिश में हैं प्रशांत
बता दें कि प्रशांत किशोर का ममता बनर्जी से पुराना नाता है और अप्रैल-मई में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में उन्होंने TMC के प्रचार का जिम्मा संभाला था। इस चुनाव में TMC के भाजपा पर प्रचंड जीत के बाद से ही वह ममता को राष्ट्रीय पटल पर उभारने की कोशिश में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि प्रशांत ममता को विपक्ष के चेहरे के तौर पर पेश करना चाहते हैं।
कई राज्यों में किया जा रहा है TMC का विस्तार
ममता को राष्ट्रीय पटल पर उभारने की इन्हीं कोशिशों के तहत TMC का दूसरे राज्यों में विस्तार किया जा रहा है। त्रिपुरा में ऐसे प्रयास पहले से ही जारी थे, अब पार्टी गोवा, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा मेें विस्तार की कोशिश भी कर रही है और यहां दूसरी पार्टियों के नेताओं को TMC में शामिल किया जा रहा है। मेघालय इस कड़ी में सबसे ताजा राज्य है और इसने पूरे पूर्वोत्तर को TMC की रडार में ला दिया है।
कांग्रेस में सबसे अधिक सेंध लगा रही है TMC
विस्तार की अपनी इस मुहिम में TMC ने सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को पहुंचाया है और उसके कई नेता पाला बदल चुके हैं। मंगलवार को ही बिहार के कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक तंवर TMC में शामिल हुए थे। इससे पहले प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव भी TMC में शामिल हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस के कुछ नेता TMC में शामिल हुए हैं।