मेघालय: पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक TMC में शामिल
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक बार फिर से कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बुधवार देर रात मेघालय में पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक TMC में शामिल हो गए। NDTV के सूत्रों के अनुसार, विधायकों ने कल रात 10 बजे विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखते हुए अपने इस फैसले की जानकारी दी। आधिकारिक तौर पर आज दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया जा सकता है।
काफी समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे मुकुल संगमा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संगमा पिछले काफी समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। उनकी नाराजगी की मुख्य वजह विंसेट एच पाला को मेघालय कांग्रेस का प्रमुख बनाया जाना था। पार्टी ने उनसे सलाह लिए बिना पाला को ये जिम्मेदारी दी थी। संगमा की नाराजगी को दूर करने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात भी की थी। इसके अलावा पाला के साथ उनकी बैठक भी कराई गई थी, लेकिन ये सभी प्रयास असफल रहे।
बिना चुनाव लड़े मेघालय की मुख्य विपक्षी पार्टी बनी TMC
देर रात किए गए संगमा और TMC के इस तख्तापलट के साथ ही TMC बिना चुनाव लड़े मेघालय की मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। अभी तक कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी थी, लेकिन 12 विधायकों के पाला बदलने के बाद राज्य में उसके मात्र पांच विधायक रह गए हैं। चूंकि कांग्रेस के दो-तिहाई से अधिक विधायकों ने पार्टी बदली है, ऐसे में उन पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा और उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी।
दल-बदल की टाइमिंग दिलचस्प, विपक्ष को एकजुट करने के लिए दिल्ली में है ममता
मेघालय में TMC की इस सेंधमारी की टाइमिंग भी दिलचस्प है और ये ऐसे समय पर हुआ है जब ममता बनर्जी विपक्ष को एकजुट करने के लिए दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई विपक्षी नेताओं से मिलेंगी, लेकिन उनका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि हर बार सोनिय से मिलना जरूरी नहीं है।
लगातार TMC में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस के नेता
गौरतलब है कि अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा पर रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद से ही TMC देशभर में विस्तार कर रही है और उसने कांग्रेस में सबसे अधिक सेंध लगाई है। एक दिन पहले ही बिहार के कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक तंवर TMC में शामिल हुए थे। इससे पहले प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव भी TMC में शामिल हो चुके हैं।