Page Loader
बिहार: नीतीश कुमार बहुमत साबित कर देंगे या बाजी पलटेंगे तेजस्वी यादव? जानें समीकरण
नीतीश कुमार को कल विधानभा में बहुमत पेश करना है

बिहार: नीतीश कुमार बहुमत साबित कर देंगे या बाजी पलटेंगे तेजस्वी यादव? जानें समीकरण

लेखन नवीन
Feb 11, 2024
04:50 pm

क्या है खबर?

बिहार में सोमवार को नीतीश कुमार की नई सरकार को बहुमत साबित करना है और इससे पहले यहां सियासी हलचल तेज हो गई है। रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहुमत परीक्षण से पहले अपने विधायकों को वर्चुअली संबोधित किया। दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर डेरा डाले हुए हैं। आइए जानते हैं कि राज्य में अभी क्या समीकरण हैं।

बहुमत

बिहार में बहुमत के लिए क्या समीकरण?

बिहार की 243 सदस्यों की विधानसभा में नई सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों की जरूरत है। वर्तमान में नीतीश सरकार के समर्थन में कुल 128 विधायक हैं। इनमें भाजपा के 78, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 45 और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के 4 और 1 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। दूसरी ओर विपक्ष में RJD के 79 विधायक, कांग्रेस के 19 और कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) के 16 और AIMIM के एक विधायक हैं।

टूट

क्या विधायकों में टूट की आशंका?

नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले यहां विधायकों में टूट की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को मंत्री विजय चौधरी के आवास पर JDU विधायकों के रात्रिभोज के कार्यक्रम में 45 में 39 विधायक ही पहुंचे। 6 विधायकों ने अपनी अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया है। इस बीच रविवार को भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में भी 2 विधायक नहीं पहुंचे। दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भी RJD के 2 विधायक नदारद रहे।

खतरा

क्या नीतीश सरकार को है खतरा?

नीतीश सरकार के समर्थन में कुल 128 विधायक हैं। अगर JDU के 6 और भाजपा के 2 विधायक इधर-उधर होते हैं तो कुल विधायकों की संख्या 120 हो जाएगी। ये संख्या 122 के बहुमत के आंकड़े से 2 कम हैं और इससे नीतीश सरकार के गिरने का खतरा है। दूसरी तरफ विपक्ष के पास कुल 115 विधायक हैं। उसे सरकार गिराने के लिए 8 विधायकों की आवश्यकता है। हालांकि, 2 RJD विधायकों का नदारद होना उसके लिए अच्छा नहीं है।

दावा

RJD ने कहा- नीतीश सरकार 24 घंटे की मेहमान, खेला बाकी है

RJD ने दावा किया है कि बिहार में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले एक बड़ा 'खेला' होगा। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में रविवार को RJD नेता मृत्युंजय तिवारी कहा, "बहुमत परीक्षण के लिए 24 घंटे का समय शेष बचा है। महागठबंधन महाविजय करेगा। बिहार के विधायकों ने ठाना है कि बिहार के भविष्य को बचाना है तो तेजस्वी सरकार बनानी है। खेला अभी बाकी है। कल पता चल जाएगा, ये सरकार 24 घंटे की मेहमान है।"