Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा गरबा गीत 'आवती काले', खुद साझा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरबा गीत आवती काले लिखा (फाइल तस्वीर: एक्स/@ankitgour007)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा गरबा गीत 'आवती काले', खुद साझा किया

लेखन गजेंद्र
Oct 07, 2024
11:47 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कविता और गीत लिखने के भी शौकीन हैं। उन्होंने नवरात्रि के पांचवें दिन खुद का लिखा गरबा गीत 'आवती काले' सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'नवरात्रि का शुभ समय है और लोग अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं। श्रद्धा-आनंद की इसी भावना में, यहां आवती काले है, एक गरबा जो मैंने उनकी शक्ति और कृपा के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में लिखा है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।'

ट्विटर पोस्ट

सुनिए और देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा गीत

संगीत

पिछली नवरात्रि भी जारी किया था गीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 2023 में भी नवरात्रि पर 2 गीत जारी किए थे, जिसमें एक 'गरबो' और दूसरा 'माडी' था। दोनों गीत काफी लोकप्रिय हुए थे। 'माडी' को मीत ब्रदर्स ने तैयार किया था और दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी थी, वहीं 'गरबो' को ध्वनी भानुशाली ने आवाज दी थी। गीत तनिष्क बागची ने कंपोज किया था। बता दें, गुजरात में नवरात्र के दौरान गरबा की धूम रहती है, जो वहां का पारंपरिक नृत्य है।