प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा में तकनीकी सेल बनाने का सुझाव दिया, युवाओं को जोड़ने का आह्वान
भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी में एक तकनीकी सेल बनाने का सुझाव दिया है, ताकि आधुनिक तकनीक पर काम किया जा सके। उन्होंने ऑनलाइन संबोधन में कहा, "हम विभिन्न स्तरों पर तकनीकी सेल बना सकते हैं। इसमें युवाओं की ऐसी टीम बना सकते हैं, जो आधुनिक तकनीक को मॉनिटर करें। उसे जनता तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करें। विशेषज्ञों से सुझाव लें और सेमिनार करें। उनसे बदलते विश्व को समझने की कोशिश करें।"
सोशल मीडिया में नए तौर-तरीकों के बारे में सोचना होगा- मोदी
मोदी ने कहा, "हमें सोशल मीडिया में नए तौर-तरीकों के बारे में सोचना होगा। रील्स, ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जमाने में ज्यादा से ज्यादा युवाओं से प्रोफेशनल तरीके से जुड़ने के लिए हमें राजनीति के नए आयामों को विकसित करना ही होगा।" उन्होंने कहा, "संचार और सूचना भाजपा के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। इसके लिए हमें कार्यकर्ताओं और पंचायत से लेकर संसद तक चुने हुए प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग के नए प्लेटफॉर्म बनाने होंगे।"